Hindi poetry on religious violence - हर एक बात पर बात मज़हब की अच्छी नहीं लगती - Kuch dil se by sunil rana

Hindi poetry on religious violence - हर एक बात पर बात मज़हब की अच्छी नहीं लगती

Ghazal for every true indian ...


हर एक बात पर  बात मज़हब की
अच्छी नहीं लगती ।
घरों में मोहब्बत अच्छी लगती है
सियासत अच्छी नहीं लगती ।।

मै हिन्दू हूँ   तुम मुसलमान हो
बात ये एकदम सही है लेकिन
बात ये मंदिरों- मस्जिद की है
सड़क पर अच्छी नहीं लगती ।।

जला है घर कोई जब भी
तो हर माँ बाप रोये हैं ।
करें क्या माँ बाप कोई हो उन्हें
बच्चों की लाशें अच्छी नहीं लगती ।।


Religious violence is a crime against god


कोई मन्दिर अगर लूटे
या कोई मस्जिद तबाह कर दे ।
ये सब उसकी खिलाफत है
ये खिलाफत अच्छी नहीं लगती ।।

इंसानियत का जो भी दुश्मन है
वो ना हिन्दू है ना मुस्लिम है ।
इंसान की इंसान से नफरत "राणा"
मुझे अच्छी नहीं लगती

                   

* सियासत - राजनीति
* उसकी - भगवान ,अल्लाह

Mazhab nahin sikhaata aapas main bair rakhna

Hindi hain hum, vatan hain hindostan humara ...

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comment box.

Blogger द्वारा संचालित.