BEST 5 tips to master the art of never giving up -2020
दोस्तों क्या लगता है आपको, क्या ज्यादा महत्व रखता है । एक कामयाब इंसान होना या फिर एक मजबूत व्यक्तित्व का कभी ना टूटने वाला, कभी ना झुकने वाला इंसान होना ।
दोस्तों दौलत , सेहत , ताक़त ये सब तो चला जाता है, खत्म हो जाता है एक दिन पर जो साथ रहता है हमेशा मरते दम तक वो है इंसान का अपना आत्मविश्वास, गिर कर फिर संभल सकने का हुनर ।
चलिए देखते हैं वो क्या पाँच सबसे ज्यादा महवत्वपूर्ण कारण रहे होंगे जिन्होंने दशरथ मांझी को 22 साल तक एक असम्भव से कार्य को निरंतर करते रहने के लिए प्रेरित किया होगा
Best 5 tips to master the art of never giving up -2020
1. लक्ष्य निर्धारित करने से पूर्व पुनर्विचार करें : ये बहुत आवश्यक है दोस्तों के किसी भी मार्ग पर चलने से पूर्व यह निश्चित कर लिया जाए के क्या यह सही और सर्वोत्तम विकल्प है हमारे लिए , क्योंकी अक्सर हमारे कदम पीछे हटा लेने का सबसे बड़ा कारण यही होता है के कुछ दूरी तय कर लेने के बाद हमे यह लगने लगता है के शायद हम दूसरे रास्ते पर चलते तो जल्दी और आसानी से मंज़िल तक पहुँच जाते । इसलिए कदम आगे बढ़ाने से पहले पूरी तरह से सोच विचार कर लें ।
2.बड़े और अनुभवी लोगों से परामर्श लें :
दोस्तों बहुत बार हम अति आत्मविश्वास के चलते अपने से बड़े और ज्यादा अनुभवी लोगों को भूल जाते हैं जो के सदा हमारे आस पास ही रहते हैं और हमारा भला ही चाहते हैं । हो सकता है के आप उन से ज्यादा शिक्षित और कुशल हों पर जीवन का जितना अनुभव उन्हें है आपको नहीं होगा इसलिए उनके अनुभव का लाभ जरूर उठाएं और इसे कभी हल्के में ना लें।
3. एक गुरु / मार्गदर्शक का चयन करें :
4. नकारात्मक लोगों से दूरी बनाये रखें :
दोस्तों हम सभी के आस पास बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके अनुसार कोई काम किया ही नहीं जा सकता, या उनके अनुसार आप वो काम नहीं कर सकते । जो हमेशा ही नकारात्मक बात करते हैं । ऐसे लोगों से जितना संभव हो दूरी बनाकर रखें । ऐसे ही लोग मुश्किल समय में आपको डटे रहने की जगह मैदान छोड़ कर भाग जाने की सलाह देते है ।
5. मछली की आँख पर दृष्टि रखिये :
अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यही है के ना तालाब देखिये ना मछली देखिये , केवल मछली की आँख पर दृष्टि बनाये रखें । क्योंकि लक्ष्य से भटकाने के लिए मंज़िल से पूर्व बहुत से पाडव आते हैं दोस्तों । अगर बड़ा कुछ हाँसिल करना है तो छोटा - मोटा बहुत कुछ पीछे छोड़ना ही पड़ेगा।
: - सुनील राणा
“It’s not that I’m so smart, it’s just that i stay with problem longer and I never give up, even when i should.”
Leave a Comment