Corona virus time - motivational shayari
Devoted to Shri Narendra modi
ए वक़्त सारा ज़ोर लगा ले
सारी ताकत आज़मा ले ।
जलजला बनकर दिखा ले
ए आसमाँ शोले गिरा ले ।
मैं कभी रुका नहीं हूँ
मुश्किलों के दौर में ।
मैं कभी झुका नहीं हूँ
मुश्किलों के दौर में ।
मैं हिमालय सा अड़िग हूँ
फूल - पत्ता हूँ नहीं ।
मैं कभी उड़ा नहीं हूँ
आंधियों के दौर में ।
मैं कभी डरा नहीं हूँ
बिजलियों के शोर में ।
This poem is devoted as spacial thanks to our honourable prime minister shri narendra modi - The real proud of india.
: - Sunil Rana
Leave a Comment